२० जनवरी आई,
खुशियों ने बारोट कुल में,
फिर से महफिल थी सजाई।
जब प्यारी सी बिटिया के रूप में,
लक्ष्मी मां काकाजी की गोद में आईं,
आज फिर वही घड़ी याद आई,
हिरवा बहन को जन्मदिन की बधाई।
बारोट कुल की राजकुमारी,
अब है आभानी परिवार की राजरानी।
कहे कल्याणी बड़ी प्यारी है हंसी तुम्हारी,
हंसती मुस्कुराती रखें शिव जी की पटरानी,
बस यही प्रार्थना है हमारी।